दीपक जोशी का गंभीर आरोप- बीजेपी की वजह से कोरोना में हुई मेरी बीवी की मौत

Shivani Rathore
Published on:

पूर्व मंत्री दीपक जोशी अपने पिता की तस्वीर को साथ में लेकर कांग्रेस में शामिल हो चुके है। कांग्रेस में शामिल होते ही जोशी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिए है. जी हां, आपको बता दे कि दीपक जोशी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दीपक जोशी ने भोपाल में मीडिया से कहा कि मेरी बीवी को कोरोना हो गया था उनको इलाज की ज़रूरत थी। मगर बीजेपी ने ज़िला प्रशासन को बोल रखा था कि दीपक जोशी की कोई भी बात नहीं सुने…मेरी बीवी को इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई…

बता दे कि दीपक जोशी समर्थकों के साथ सुबह देवास के खेड़ापति मंदिर में दर्शन करने के बाद भोपाल के लिए रवाना हुए थे। इसके बाद दीपक जोशी ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर भाजपा पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली हैं। सुबह से ही दीपक जोशी के घर पर उनके समर्थकों की भीड़ जुटने लगी थी।

दीपक जोशी आज कांग्रेस में होंगे शामिल, भोपाल में शक्ति प्रदर्शन, सैकड़ों समर्थक भी छोड़ेंगे भाजपा

भोपाल रवाना होने से पहले उनके घर पूर्व विधायक सुरेन्द्र वर्मा व शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी सहित कांग्रेस के कई नेता पहुंचे। दीपक जोशी की बड़ी बहन ने उन्हें मंगल तिलक लगाया।