भोपाल जाते समय दीपक जोशी का बड़ा बयान, कहा – CM शिवराज भले ही मुझे अपना छोटा भाई माने, लेकिन मैं उन्हें अपना बड़ा भाई नही मानता हूँ

Share on:

भोपाल : शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक जोशी ने भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ की सदस्यता में आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। परन्तु इससे पहले आज उन्होंने भोपाल जाते जाते अपना एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, CM शिवराज भले ही मुझे अपना छोटा भाई माने, लेकिन मैं उन्हें अपना बड़ा भाई नही मानता हूँ।

गौरतलब है कि इस साल चुनाव आने से पहले पक्ष-विपक्ष की पार्टियां लगातार एक दूसरे पर हमला करते हुए नजर आ रही है। इतना ही नहीं बीजेपी को भी इस चुनावी साल में लगातार दो बड़े झटके लग चुके है. पार्टी के दो बड़े मंत्रियों ने कांग्रेस का दमन थम लिया है। हाल ही में दीपक जोशी के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पीसीसी कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें कमलनाथ ने कहा है कि, दीपक जोशी एक संस्कारवान परिवार के सदस्य है।कांग्रेस उनके परिवार और उनकी विरासत का सम्मान करती है। दीपक जोशी से सिर्फ़ तीन दिन पहले ही बात हुई। कैलास जोशी एक सामाजिक संत थे। मेरा उनका दस साल का साथ रहा। ऐसे में आज का दिन कांग्रेस नहीं बल्कि राजनीति और सामाजिक मूल्यों के लिए ऐतिहासिक दिन है।

इतना ही कमलनाथ ने आगे यह भी कहा कि, जोशी जी के परिवार ने जीवन भर भाजपा का साथ दिया। अब ये सच्चाई का साथ दे रहे हैं और मैं सच्चाई का साथ देने वाले और लोगों को कांग्रेस में आमंत्रित करता हूँ। मुझे उम्मीद दीपक जोशी पूरे प्रदेश में हमारा संदेश देंगे। कांग्रेस पार्टी के स्थानीय लोग चाहेंगे तो बुधनी से दीपक जोशी को टिकिट मिलेगा।