जमानत के बाद फिर गिरफ्तार हुए लाल किले पर हिंसा के आरोपी दीप सिद्धु, ये है वजह

Ayushi
Published on:

दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा और उपद्रव के मामले में दीप सिद्धु को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद आज उन्हें जमानत दी गई। लेकिन जमानत के बाद एक बाद फिर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दीप को लाल किले के अंदर तोड़फोड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, पुरातत्व विभाग ने क्राइम ब्रांच में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद उन्हें आज वापस से गिरफ्तार कर लिया गया है। लाल किले में हुई हिंसा के मामले में दीप सिद्धु को शनिवार को ही दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने जमानत दी थी।

उन्हें तीस हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई थी। साथ ही ये भी शर्त रखी थी कि वे पुलिस के बुलाने पर हाजिर होंगे, अपना पासपोर्ट जमा करवाएंगे, फोन नंबर बदलेंगे नहीं और सबूतों के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं करेंगे।