Indore News : कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर दीप गावड़े सैलून सील

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से निर्धारित गाइड लाईन अनुसार शहर को अनलाॅक किया गया है, इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकाॅल व गाइड लाईन के माध्यम से ही दुकान/संस्थान को खोलने के आदेश जारी किये गये है, इसके विपरित कोरोना प्रोटोकाॅल व गाइड लाईन का पालन नही करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये है।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार झोनल अधिकारी झोन क्रमांक 7 द्वारा क्षेत्रीय थाना प्रभारी के साथ क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पाया कि झोन 7 के अंतर्गत स्कीम नंबर 54 विजय नगर में दीप जावडे हेयर स्टुडियो एंड एकेडमी द्वारा कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन नही करने के साथ ही सेलुन में ग्राहको द्वारा भीड लगा रखी थी व मास्क का उपयोग भी नही किया गया तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर दीप जावडे हेयर स्टूडियो व एकेडमी को सील करने की कार्यवाही की गई।