24 घंटे में ब्याज दर घटाने का फैसला वित्त मंत्रालय ने लिया वापस, कहा- गलती से हुआ जारी

Share on:

केंद्र सरकार ने ब्याज दर घटाने का फैसला वापस ले लिया है. 24 घंटे के अंदर वित्त मंत्रालय ने अपना आदेश वापस ले लिया। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि गलती से ब्याज दर घटाने का आदेश जारी हो गया था. लघु बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दर जारी रहेगी।

https://twitter.com/ANI/status/1377283516581355520

बता दें कि सरकार ने बुधवार को लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और एनएससी  समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की कटौती की। यह कटौती एक अप्रैल से शुरू 2021-22 की पहली तिमाही के लिये की गयी है। ब्याज दर में घटने के रुझान के अनुरूप यह कदम उठाया गया है।

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार पीपीएफ पर ब्याज 0.7 प्रतिशत कम कर 6.4 प्रतिशत जबकि एनएससी पर 0.9 प्रतिशत कम कर 5.9 प्रतिशत कर दी गई. लघु बचत योजनाओं पर ब्याज तिमाही आधार पर अधिसूचित की जाती है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून अवधि के लिये विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें संशोधित की गयी हैं।