अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के 19 दिन बाकी हैं, लेकिन मंदिर प्रबंधन अभी तक मूर्ति का चयन नहीं कर पाया है। मंदिर ट्रस्ट ने तीन मूर्तिकारों के बीच मूर्ति का चयन किया था, लेकिन अंतिम चयन के लिए अभी भी इंतजार किया जा रहा है।
काशी के आचार्य गणेश्वर शास्त्री का फैसला: मंदिर प्रबंधन की हाल ही की बैठक में गर्भगृह में लगने वाली मूर्ति के चयन पर सहमति नहीं हो पाई। ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने बताया, “तीन मूर्तियों को ही चयनित किया गया है।
इसलिए तीनों ही मूर्तियों को राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा। गर्भगृह में लगने वाली रामलला की कौन-सी मूर्ति लगेगी, इसका अंतिम निर्णय काशी के आचार्य गणेश्वर शास्त्री करेंगे।”
तीनो मूर्तिकारों ने जो प्रतिमा बनाई है व बेहद सुंदर बनाई हैं। दो मूर्तियां काले पत्थर की बनी हैं, जबकि एक मूर्ति संगमरमर की बन रही है। इनमें से कौन सी मूर्ति 22 तारीख को गर्भगृह में लगेगी, यह निर्णय आचार्य गणेश्वर शास्त्री के द्वारा होगा।