कर्ज में डूबी शिवराज सरकार एक बार फिर लेगी 4000 करोड़ का ऋण, वित्तमंत्री ने कही ये बात

Share on:

साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है एक तरफ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े नाम करके सभी को सामने का प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं वह भी आए दिन लोगों के बीच पहुंचते हैं और कई बड़े-बड़े वादे करते हैं.

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि अबकी बार होने वाले विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि इस बार कांग्रेस पार्टी भी काफी ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है वहीं आम आदमी पार्टी भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा लेकर मैदान में उतर चुकी है.

इन सभी के बीच प्रदेश में बड़े बड़े ऐलान और बड़ी बड़ी घटनाएं हो रही है अभी पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली कहना योजना की शुरुआत की थी जिसमें पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1000 किए जाते हैं ऐसे में अब खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरका ऐसे में अब खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार एक बार फिर बनाकर जी लेने वाली है.

मध्य प्रदेश सरकार इस साल के 6 महीनों में अब तक अलग-अलग तारीखों पर 11 बार कर्ज ले चुकी है. जनवरी, फरवरी, मार्च, मई और जून में सरकार ने RBI से  लोन लिया है. हालांकि, 2023-24 का वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद सरकार का यह दूसरा कर्जा है.

  • जनवरी में 2 हजार रुपए करोड़ का कर्ज 
  • फरवरी में 4 बार में 12000 करोड़ का लोन 
  • मार्च में 3 बार में 9000 करोड़ का कर्ज 
  • मई में 2000 करोड़ रुपएजून में 4000 करोड़ में रुपए