देबीना-गुरमीत के घर गूंजी नन्ही किलकारी, पहली झलक आई सामने

diksha
Published on:

मुंबई। एक्टर गुरमीत चौधरी और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी माता-पिता बन गए हैं. गुरमीत ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी. बता दें कि कुछ महीनों पहले देबीना ने अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी और इसके बाद उनकी और गुरमीत की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें देबिना बेबी बंप फ्लांट करती नजर आई थी. देबीना और गुरमीत की शादी को 11 साल हो चुके हैं और इतने सालों बाद यह दोनों माता पिता बने हैं.

 

गुरमीत ने अपने ट्विटर हैंडल से खूबसूरत कैप्शन के साथ एक वीडियो शेयर कर नन्हे मेहमान के आने की जानकारी दी है. शेयर किए गए वीडियो में गुरमीत के हाथ में देबिना का हाथ है और जब देबिना अपनी हथेलियां खोलती हैं तो उसमें एक नन्हा सा हाथ दिखाई दे रहा है, जो देबीना और गुरमीत की बेटी का है.
इस वीडियो के कैप्शन में गुरमीत ने लिखा- ग्रेटीट्यूड के साथ अपनी नन्हीं परी का हम इस दुनिया में स्वागत करते हैं. आगे उन्होंने अपनी बेटी की जन्म दिनांक 3-4-2022 लिखते हुए सभी को शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया.

Must Read- देवी मां के इन 5 शक्तिपीठ से लोग रखते है सबसे ज़्यादा आस्था, आप भी करिए दर्शन

बता दें कि गुरमीत और देबिना की मुलाकात तक साल 2008 में टीवी के फेमस शो रामायण के दौरान हुई थी जहां गुरमीत में राम और देबिना ने सीता का किरदार निभाया था. इसके बाद गुरमीत ने टीवी रियलिटी शो पति, पत्नी और वो में देबिना को प्रपोज कर दिया, जिसके बाद साल 2011 में एक प्राइवेट रिसेप्शन आयोजित कर यह दोनों शादी के बंधन में बंध गए. शादी के 11 साल बाद इस कपल के घर नन्ही किलकारी गूंजी है.