शेर ए इंदौर महेश जोशी का निधन

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर की राजनीति के एक और युग का अंत शेर ए इंदौर महेश जोशी नहीं रहे। जी हाँ, उनके निधन की खबर आते ही मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ चुकी है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के जाने-माने दिग्गज राजनेता और वरिष्ठ कांग्रेसी महेश जोशी ने करीब 10:00 बजे भोपाल में अंतिम सांस ली।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री महेश जोशी जी की पार्थिव देह कल 10 अप्रैल , शनिवार को सुबह 11 बजे उनके ओल्ड पलासिया , इंदौर स्थित निवास पर भोपाल से पहुँचेगी। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास E – 1 ओल्ड पलासिया , इंदौर से दोपहर 1 बजे निकलकर रामबाग मुक्तिधाम पहुँचेगी।

आपको बता दें कि महेश जोशी दिल्ली में इंदौर की आवाज थे। काफी लंबे समय तक मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे और इंदौर 3 विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। आपको बता दें कि महेश जी कांग्रेस के नेता थे जो दिग्विजय सिंह जैसे नेता को भी दो टुक की सच्ची बात कह देते थे।