भाजपा कार्यालय में मनाई गई पूर्व विधायक स्व.अमर सिंह की पुण्यतिथि

Ayushi
Published on:

कुलदीप राठौर

सारंगपुर: पूर्व विधायक स्वर्गीय अमर सिंह जी कोठार की 13 वी पुण्यतिथि भाजपा कार्यालय पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मनाई गई। उनके पुत्र विधायक कुंवर कोठार ने उनके चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि “पिता कभी मरते नही,वह जिंदा रहते है अपनी संतान के संस्कार में, मेरे पिता भी जीवित है हमारे आधार में, उनका शरीर विलीन हुआ है पंचतत्व में, पर वह मौजूद है हमारे हर महत्व में, हमने हर कामयाबी पिता की वजह से है पाई, उन्होंने हमारे बचपन में अंगुली के साथ गीता जी भी पकड़ाई।।

उक्त भावनात्मक विचार उन्होंने अपने पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर व्यक्त किये। स्वर्गीय अमर सिंह कोठार सारंगपुर विधानसभा से लगातार 5 बार विधायक रहे है वे सहज सरल व्यक्तित्व के धनी थे।उन्होंने अपने अंतिम समय तक जनसेवा को नही छोड़ा।उनके बाद उनके पुत्र कुंवर कोठार ने अपने पिता की विरासत को संभाला और लगातार 2 बार से वो भी सारंगपुर विधानसभा का नेतृत्व कर रहे है।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मांगीलाल सोलंकी, पी.एस. मंडलोई, किशोर सिंह पाटीदार,दिलीप बंसकार,अशोक सोलंकी,गोकुल दंडवानी,यसवंत सोनी,विष्णु पाटीदार,पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामनारायण पुष्पद,गोपाल पाल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनधि उपेंद्र छावरी सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।