पूर्व मुख्यमंत्री को देख इमोशनल हुई लाडली बहनें, कहा- हमें पैसा नहीं आप चाहिए

Deepak Meena
Published on:

Shivraj Singh News : विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से सरकार बनाई। लेकिन कम का चेहरा बदल जाने के बाद से शिवराज सिंह चौहान लगातार चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बता दें कि, वह जहां भी जाते हैं बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले उनसे लिपटकर रोते हुए नजर आते हैं।

अब तक ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें लाडली बहने अपने भाई मामा को देखकर काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है। शिवराज सिंह चौहान लगातार जनता के हित के लिए कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल उन्हें कोई भी पद नहीं दिया गया है। इतना ही नहीं अब उनका ठिकाना भी बदल चुका है।

मुख्यमंत्री हाउस खाली करने के बाद उन्होंने अपना नया ठिकाने का नाम मामा घर रखा है। बता दें कि 18 साल मध्य प्रदेश की जनता की सेवा करने के बाद वे लोगों के बीच में इतनी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं कि लोगों का कहना है कि हमें ना पैसा चाहिए ना हमें कुछ चाहिए हमें तो सिर्फ शिवराज सिंह चौहान चाहिए। लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री आए दिन कई दौर करते हैं।

इस बीच शनिवार को वे भैरुंदा पहुंचे, जहां उन्होंने रोड स्वीपिंग और स्काई लिफ्ट का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने 10 तारीख को लाडली बहनों के खाते में आने वाली किस्त को लेकर भी जानकारी साझा की। इस दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री का कई जगह स्वागत किया गया और एक बार फिर उन्हें देखकर लोग काफी ज्यादा इमोशनल होते हुए नजर आए उन्होंने लाडली बहनों के सिर पर हाथ रखकर कहा, बहन-भाई का रिश्ता विश्वास का होता है, इसकी डोर कभी नहीं टूटेगी। वहीं इस दौरान लाड़ली बहनों ने कहा कि हमें पैसा नहीं आप चाहिए।

इतना ही नहीं इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, भांजे-भांजियों के लिए सीएम राइज स्कूल बन रहे हैं। गरीबों के बच्चे उसमें पढ़ेंगे। क्षेत्र का विकास लगातार होगा। सबकी सेवा का अभियान निरंतर जारी रहेगा। मैं नेता की तरह नहीं, परिवार की तरह आप सबका ध्यान रखूंगा। चाहे प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बदल गया हो, लेकिन आज भी शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता पहले जैसी ही बनी हुई है।