3 दिन से इंदौर में लापता थी इस शख्स की डेड बॉडी, नग्न अवस्था में मिला शव

Ayushi
Published on:
Shocking News

एमपी के इंदौर शहर में बीते 3 दिन से लापता टायर व्यापारी का लापता शव सिमरोल के जंगलों में लावारिस मिला है। ये शव नग्न अवस्था में मिला है। बताया जा रहा है कि व्यापारी के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब इस मामले को लेकर लसूड़िया पुलिस जांच में जुटी है। वहीं पुलिस ने दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में भी लिया है।

जानें पूरा मामला –

जानकारी के अनुसार, टायर व्यापारी अशोक वर्मा 3 दिन पहले दुकान जाने के लिए अपने घर से निकले थे। लेकिन वह दुकान नहीं पहुंचे। जब परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क भी नहीं हो पाया। काफी पड़ताल करने के बाद जब व्यापारी का पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस लापता व्यापारी की तलाश में जुटी थी।

बता दे, सोमवार को पुलिस को सिमरोल के जंगलों में गहरी खाई में एक शव के पड़ा होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान करने की कोशिश की। जांच के बाद पता चला कि शव लापता टायर व्यापारी अशोक वर्मा का है। फिलहाल पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। सिमरोल और लसूड़िया थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।