कोरोना महामारी का प्रकोप अभी जारी है। ब्रिटैन से आए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की चपेट में धीरे धीरे भारत भी आ रहा है। सरकार ने कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए कई पाबंदिया लगा दी है। इस बार लोग नए साल का जश्न हर साल जैसा नहीं मना पाएंगे जैसा पहले करते थे। इस महामारी को देखते हुए राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए नाईट कर्फ्यू जारी कर दिया है।
डीडीएमए ने कोरोना महामारी को देखते हुए, नए साल में होने वाली भीड़ के कारण ये आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक दिल्ली में सार्वजानिक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग की भीड़ जमा नहीं हो सकती है। इस बार नए साल में किसी भी जश्न और सेलिब्रेशन या प्रोग्राम की इजाजत नहीं होगी। इस आदेश के अनुसार, लाईसेंसी प्लेस पब्लिक प्लेस के दायरे में नहीं आएंगे।
आपको बता दे की यह पूरा साल कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया। देश दुनिया में कोरोना महामारी को देखते हुए कई तरह की पाबन्दी लग गई है। इस साल लोगों का नए साल का जश्न फीका रहेगा क्योंकि इस महामारी के कारण किसी भी प्रकार के जश्न और सेलिब्रेशन की इजाजत सरकार नहीं दे रही है। लोगों को इस बार कई सारी पाबंदियों के बीच नए साल का स्वागत करना होगा।