जम्मू कश्मीर: डीडीसी चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान शुरू हुई गोलीबारी, एक प्रत्याशी को लगी गोली

Shivani Rathore
Published on:

जम्मू कश्मीर में चल रहे शांतिपूर्ण मतदान के दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है। प्राप्त खबर के अनुसार वहां एक उम्मीदवार को गोली मार दी गई है। ऐसे बतया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में चल रहे तीसरे चरण के मतदान के दौरान अनीस-उल इस्लाम को गोली मारी गई है। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी से अनीस-उल इस्लाम को अनंतनाग से उमीदवार बनाया गया है। अभी उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। और पुलिस ने उस पूरे इलाके को खाली करवा दिया है।

आपको बता दे की आज जम्मू कश्मीर में धरा 370 हटने के बाद यह पहला चुनाव हो रहा है। और इस पहले चुनाव की आज तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है। फ़िलहाल 11 बजे तक तक 25.58 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।

डीडीसी की 280 सीटों पर हो रहे चुनाव
केंद्र शासित प्रदेश में अभी डीडीसी की 280 सीटें हैं। जिनमें से जम्मू की 140 और कश्मीर की 140 सीटें है। केंद्र शासित प्रदेश के हर जिले में प्रत्येक में 14-14 सीटें हैं। डीडीसी चुनाव के साथ ही पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में भी उपचुनाव हो रहा है।