दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेलें जा रहे मुकाबले में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटी है. डेविड वॉर्नर के 34 गेंदों में 66 रन और रिद्धिमान साहा के 45 गेंदों में विस्फोटक 87 रनों की बदौलत हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 219 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. पहले वॉर्नर और साहा और फिर मनीष पांडेय ने दिल्ली के गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली.
टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला लिया और दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर के इस फ़ैसले को हैदराबाद की सलामी जोड़ी कप्तान डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान सहा ने पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में ही 107 रन जोड़ लिए. अब दिल्ली को इस मैच को अपने नाम करने के लिए 220 रन बनाने होंगे.