IPL LIVE : ‘शिखर’ पर पहुंची ‘श्रेयस’ की दिल्ली, रॉयल्स को दी 13 रनों से मात

Akanksha
Published on:

IPL 2020 में एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ दिल्ली अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. 8 मैचों में 6 जीत के साथ अब दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं.

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को दमदार शुरुआत मिली. एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान आसानी से इस मैच को अपने नाम कर लेगी. हालांकि निरंतर अंतराल पर विकेट गिरने के कारण रॉयल्स को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान के लिए सबसे अधिक 41 रन बेन स्टोक्स ने बनाए. वहीं इसके बाद सबसे अधिक 33 रनों का योगदान रॉबिन उथप्पा ने दिया. दिल्ली की गेंदबाजी की बात की जाए तो आईपीएल डेब्यू करने वाले तुषार देशपांडे ने 2 विकेट हासिल किए. वहीं एनरिक के खाते में भी दो विकेट आए. जबकि रबाडा, अश्विन और अक्षर पटेल एक-एक विकेट लेने में सफल रहें.

इससे पूर्व टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. दिल्ली के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं. धवन ने टीम के लिए सबसे अधिक 33 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान धवन ने 2 चौके और 6 छक्के लगाए. जबकि कप्तान अय्यर ने 43 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाए. इस दौरान राजस्थान की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उनादकट ने 2 और श्रेयस गोपाल-कार्तिक त्यागी ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला.