आईपीएल 2020 का पहला क्वालीफाई मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 200 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. सूर्यकुमार यदाव और ईशान किशन ने मुंबई के लिए शानदार बल्लेबाजी की.
सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए 38 गेंदों में 51 तो वहीं सलामी बल्लेबाज डी कॉक ने 25 गेंदों में 40 रनों की पारी खेलीं. मध्यक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन ने नाबाद रहते हुए 30 गेंदों में 55 रन बनाए. जबकि हार्दिक पंड्या के बल्ले से भी ताबड़तोड़ खेल देखने को मिला. हार्दिक ने महज 14 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 37 रन जड़ दिए. दिल्ली की ओर से इस दौरान आश्विन ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. वहीं एनरिक-स्टोइनिस को एक-एक विकेट मिला.