IPL LIVE : दिल्ली ने टॉस जीतकर पंजाब को दिया पहले गेंदबाजी का न्यौता

Akanksha
Published on:

अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली दोनों टीमें किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स आज इस आईपीएल सीजन के 38वें मुकाबले में आमने-सामने होगी. बता दें कि पंजाब ने पिछले मैच में मुंबई को दूसरे सुपर ओवर में मात दी थी, वहीं दिल्ली ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई को चित किया था. ऐसे में आत्मविश्वास से भरी दोनों टीमों के बीच की भिड़ंत मंगलवार को देखने लायक होगी कि आज का मैच कौन-सी टीम अपने नाम करती है. के.एल. राहुल जहां किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी संभालेंगे तो वहीं दिल्ली कैपोपिटल्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में हैं.

बता दें कि फ़िलहाल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलें जाने वाले आईपीएल 2020 के 38वें मुकाबले के लिए दिल्ली ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

इस प्रकार होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन…

किंग्स इलेवन पंजाब…

केएल राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स…

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), एलेक्स कैरी (wk), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, आर अश्विन, अक्षर पटेल, एनरिक नोर्त्जे, हर्षल पटेल और कागिसो रबाडा.