इस स्पेशल एपिसोड के लिए होगी दयाबेन की एंट्री, जानें शो में वापसी का पूरा मामला

Simran Vaidya
Published on:

TMKOC: हिंदी टेलीविजन की दुनिया का अभी वर्तमान समय में चल रहा सबसे लोकप्रिय लाफ्टर का फूल डोज वाला सोनी सब टीवी का सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जो आज भी बेहद ज्यादा पसंदीदा शो बना हुआ हैं। इसमें जब भी जेठालाल के साले यानी की टोपीबाज उर्फ सुंदरलाल की मुंबई में वापसी होती हैं, तब जेठालाल की चिंता काफी ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन इस बार सुंदरलाल अपने प्यारे जीजाजी को टेंशन देने नहीं बल्कि उनके साथ एक गुड न्यूज साझा करने आए हैं और ये गुड न्यूज इस फैमिली शो का सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर दया बेन से संबंधित है।

धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘गरबा क्वीन’ अर्थात सबकी चहेती दया बेन बीते काफी समय से इस बिग शो से नदारद हैं। जहां अक्सर उनकी री एंट्री की अफवाह सामने आती रहती हैं। इस दौरान एक बार फिर सोनी सब टीवी के इस चर्चित शो में दया बेन की री एंट्री के विषय में बात की गई है। यही कारण है कि फैंस फिर एक बार इस न्यूज और सीरियल से आशा लगाए हुए बैठे हैं। वहीं यहां भरी आंखों से दया बेन का हर समय इंतजार किया जा रहा हैं। लेकिन इसके पीछे का पूरा सच हम आपको बताने जा रहे हैं।

असल में लाफ्टर का महाडोज ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की गोकुलधाम सोसायटी, दीपोत्सव को लेकर बेहद ज्यादा उत्साह में है। जिस पर दीपावली से पहले जेठालाल का साला सुंदरलाल उनसे मिलने मुंबई आया है और सुंदरलाल ने अपने जीजा जेठालाल के साथ ये जानकारी साझा की है कि दया बेन दीपावली पर उनके घर लौटने वाली हैं। अपनी बीवी के आने की खबर सुनने के बाद जेठालाल और उनकी गड़ा फैमिली उनके वेलकम की पिपरेशन में जुट गई है, लेकिन ऑडियंस के दिलों में एक ही प्रश्न रह रह कर उठ रहा है कि क्या वास्तव में दया बेन अर्थात दिशा वकानी सीरियल में वापसी कर रही है।

जानें क्या है पूरी हकीकत

यहां। आपको बता दें कि ये पहली दफा नहीं हैं, जब सुंदरलाल जेठालाल को ये कह रहा है कि उनकी बहन वापस आ रही हैं। इससे पूर्व भी कई बार सुंदर लाल अपने जीजाजी को गुजरात जामनगर से कॉल करके जेठालाल को ये सूचना देता है कि उनकी धर्मपत्नी दया बेन वापस आएगी। लेकिन किसी गंभीर वजह के चलते, दया बेन का आना रूक जाता है।

गौरतलब हैं कि पर इस बार भी दीपोत्सव पर दया बेन का आना बेहद जरूरी है, क्योंकि अब तक असित कुमार मोदी और उनकी टीम को ‘दया बेन’ नहीं मिल पाई है और दया बेन के अतिरिक्त भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ TRP table पर अच्छा खासा परफॉर्म कर रहा है, तो जब तक दिशा वकानी नहीं मान जाती या तब तक नई दया बेन नहीं मिल जाती, तब तक ऑडियंस को दिवाली और क्रिसमस के साथ साथ नया वर्ष भी उनके बिना ही सेलिब्रेट करना होगा।