Disha Vakani Unseen Pics: मशहूर टेलीविजन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा निरंतर 15 सालों से लोगों को एंटरटेन करने का काम कर रहा है। लेकिन एक के बाद एक को छोड़कर जा रहे कलाकारों की वजह से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लंबे समय से चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
इतना ही नहीं कई कलाकारों ने तो शो के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पर ही आरोप लगाए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की लोकप्रियता इस शो को देखने को लेकर कम नहीं हुई है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक इस शो को देखना पसंद करते हैं। लेकिन शो में दयाबेन की कमी आज भी लोगों को खल रही हैं।
गौरतलब है कि, दयाबेन ने साल 2017 में ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ दिया था। जब से ही उनके वापस आने का इंतजार चल रहा है। लेकिन कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दयाबेन दोबारा शो में नजर आ सकती है। लेकिन दयाबेन की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई।
लेकिन इस बीच उनकी कुछ तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्हें देखकर पहचान काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है। आपको बता दें कि दया बेन 2 बच्चों की मां है और अपने घरेलू काम में ज्यादा व्यस्त रहती है। ऐसे में उनकी जो तस्वीर सामने आई है उसने फैंस को हैरान कर दिया है। दयाबेन तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की जान कहीं जाती है। लेकिन उनके जाने के बाद से शो से रोनक चली गई हैं।