इंदौर में नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तैयारियों में जुट गया है। बताया जा रहा है कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभाग से संचालित कोर्स में बदलाव करने को लेकर अब रूपरेखा बनाई जा रही है। इसके आधार पर यूजी कोर्स में एक साल की अवधि बढ़ाई जाएगी।
जिसकी वजह से अब यूजी कोर्स 4 साल का हो जाएगा। ऐसे में अब 4 साल में ग्रेजुएशन पूरा होगा। इसके लिए करीब एक दर्जन से ज्यादा कोर्स चुने गए है। बता दे, इसको लेकर कुलपति डा. रेणु जैन ने विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। हालांकि कोर्स का सिलेबस अपग्रेड करने के लिए महीनेभर का समय दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, नई शिक्षा नीति के अनुसार 4 साल यूजी और एक साल का पीजी कोर्स किया जा रहा है। दरअसल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर कोर्स अवधि बढ़ाई जाना है। इतना ही नहीं सिलेबस में भी बदलाव किया जाएगा। जैसा की आपको पता है तक्षशिला परिसर में लगभग 28 विभाग है। यहां से यूजी की तुलना में पीजी व इंटीग्रेटेड कोर्स की संख्या ज्यादा है।
आपको बता दे, कॉमर्स, पत्रकारिता, लॉ, फिजिकल एजुकेशन, सोशल साइंस, दीन दयाल उपाध्याय केंद्र सहित अन्य विभाग में यूजी कोर्स चलाए जा रहे हैं। ऐसे में अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण की वजह से अगले सत्र की कक्षाएं सितंबर से शुरू होगी। वहीं जल्द ही यूजी कोर्स फर्स्ट ईयर का सिलेबस अपग्रेड करेंगे। ये इसलिए क्योंकि जल्द ही विद्यार्थियों को नए विषय व टॉपिक पढ़ाएं जा सके।
ये है कोर्स –
बीकॉम आनर्स (आइआइपीएस), बीए मास कम्युनिकेशन (पत्रकारिता), एलएलबी (लॉ), बीकॉम (कॉमर्स), बीसीए (कम्प्युटर साइंस), बीपीईएस और बीपीई (फिजिकल एजुकेशन), बीएसडब्ल्यू (सोशल साइंस), बीवॉक (दीन दयाल उपाध्याय केंद्र), बैचलर अॉफ लाइब्रेरी साइंस (लाइब्रेरी विभाग), बीएससी इन इलेक्ट्रानिक सहित कई विभाग शामिल है।