पिता Shah Rukh Khan संग पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी बेटी Suhana, जनवरी में शुरू होगी शूटिंग

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड किंग खान शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म डंकी को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बता दें कि, शाहरुख खान पहले ही अपनी फिल्म जवान से तहलका मचा चुके हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी इनकम की है। शाहरुख खान 4 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म में नजर आए और उन्होंने आते ही परदे पर धमाल मचा दिया।

शाहरुख खान की तरह उनकी बेटी सुहाना खान भी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान जल्द ही अपनी बेटी के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है की फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू होगी।

गौरतलब है कि, सुहाना खान फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं और उनकी ये फिल्म दिसंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।  जानकारी के लिए बता दें कि, पहली फिल्म ‘किंग’ एक्शन थ्रिलर होगी। फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होगी हालांकि इसका शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है लेकिन इनफॉरमेशन सामने आने के बाद सुहाना और शाहरुख खान को पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब है।