जिस फेक्ट्री में पिता ने की ड्रायवर की नौकरी, उसी फेक्ट्री में बेटी बनी प्रबंधक- हुआ सम्मान

Shivani Rathore
Published on:

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एआईएमपी ने 12 महिला शक्तियों का सम्मान किया।

इंदौर। जिस कम्पनी में ड्राइवर की नोकरी करते हुए पिता ने बेटी को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए अपनो सारी उम्र खर्च कर दी उसी बेटी ने पढ़ लिख कर एक दिन उसी कम्पनी में प्रबंधक जैसा बड़ा पद जॉइन कर अपने पिता और अपने परिवार का सर गर्व से ऊंचा कर दिया।

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मध्यप्रदेश इंडस्ट्री एसोसिएशन की महिला इकाई सिद्धि ने सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में संचालित विशाल फेब इंडिया कम्पनी में सालो से ड्रायवर का जॉब करने वाले चम्पालाल यादव की बेटी पुजा यादव का सम्मान किया । पूजा ने इंडस्ट्री में मैनेजर यानी प्रबंधक बनने के पहले उच्च शिक्षा से सबंधित जरूरी सारी योग्यताएं हासिल की और एक उसी संस्थान में प्रबंधन का कार्य ज्वाईन किया। इस दौरान इस कर्मठ बेटी पूजा के अलावा अन्य क़ई प्रतिभा शाली महिलाओ का भी सम्मान किया गया।