10वीं-12वीं एमपी बोर्ड की डेटशीट हुई जारी, जानें कब है कौन सा पेपर

Share on:

भोपाल। 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBOSE) ने जारी कर दी है। इसके बाद छात्र इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। डेटशीट आ जाने के बाद छात्र इससे परीक्षा की बेहतर रणनीति के तहत आगे की तैयारी भी कर सकते हैं।

 

दरअसल इस बार एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा एक महीने पहले ही करवाई जा रही है। ऐसे में स्टूडेंट्स में इसे लेकर चिंता देखने को मिल रही है इसको देखते हुए अब मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBOSE) ने डेटशीट जारी कर दी है। जिससे छात्रों को थोड़ी राहत की साँस मिली है। अब मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के अनुसार एग्जाम 05 फरवरी से शुरू होगी और 28 फरवरी, 2024 को समाप्त होगी। वही कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 06 फरवरी से शुरू होंगी और 05 मार्च 2024 को समाप्त होंगी। अधिक जानकारी के अनुसार इसकी बात की जाए तो अब कक्षा 10वीं की परीक्षा हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी, 12वीं कक्षा की परीक्षा भी हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी। इसके साथ ही अब कक्षा 10वीं की परीक्षा के अंतिम दिन एनक्यूएसएफ और एआई के पेपर होंगे। जबकि 12वीं कक्षा के आखिरी दिन छात्र उर्दू और मराठी का पेपर लिखेंगे।