अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में छाएंगे काले बादल, गिरेंगे ओले, होगी भारी वर्षा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

Weather Update: देश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई पड़ रहा है, जिससे निरंतर बारिश होने से टेंपरेचर में गिरावट के साथ-साथ आम लोगों को काम पर जाना भी मुश्किल हो गया हैं। बीते दिन पश्चिमी यूपी के तमाम इलाकों में तेज बारिश होने से जगह-जगह जलभराव हो गया, जिससे राहगीरों को ही नहीं किसानों की फसलों को भी भयंकर नुकसान हो रहा हैं।

आसमान में काले घने मेघ छाए रहने की आशंका

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज परिवर्तित हो गया है। इसी के साथ आकाश में काले घने मेघ छाए हुए हैं। इसी के साथ तेज हवाओं ने यहां की फिजाओं में शीतलता घोल दी है। पिछले दिनों सूरज की गर्म लपटों से लोग खासा परेशान थे, लेकिन अगले 5 दिनों तक यानी 5 मई तक मौसम काफी सुहावना बना रहेगा। मध्य प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में रविवार यानी आज तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि भी हुई।

weather forecast live update rain hailstorm jharkhand bihar uttar pradesh west bengal delhi india hot weather 3 | Weather Forecast Live Update : मौसम ने ली करवट, आसमान में बादल के साथ

IMD के अनुसार, देश के 14 मैदानी राज्यों में अगले 5 दिनों तक बिजली की कड़कड़ाहट के साथ तेज बरसात होने की भी आशंका व्यक्त की गई है, जबकि 5 राज्यों में मामूली और मध्यम बरसात होगी। वहीं, 10 प्रदेशों में आसमान में काले घने मेघ छाए रहने की आशंका हैं। साथ ही कुछ पहाड़ी जगहों जैसे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा का भी अनुमान जारी कर दिया गया है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण इन राज्यों में टेम्परेचर साधारण से कम रहेगा।

Weather Update After Assam, Gujarat and Maharashtra, now there is a high alert of heavy rain in Madhya Pradesh, know the condition of other states - India TV Hindi

इसी के साथ मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी की वजह से साधारण टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, लेकिन इस बार बेमौसम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, MP में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल रही हैं। इंदौर शहर के कई हिस्सों मं बेमौसम बारिश और ओले पड़ रहे हैं। बारिश के साथ बिजली कड़कने और तेज हवाओं से पूरे क्षेत्रों में मौसम ठंडा हो गया है। हालांकि, IMD ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था। वहीं, बिहार के पटना शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि पड़ रही है।

Also Read – Numerology 4 May: इन मूलांक वाले जातकों को आज कोर्ट कचहरी के मामलों से मिलेगी राहत, शिक्षा के क्षेत्र में होगी उन्नति, नौकरी मिलने के बन रहें प्रबल आसार

यहां होगी तेज बारिश

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय, केरल, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में अगले पांच दिनों में तेज गरज के साथ झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और पंजाब में हल्की और मध्यम बारिश के आसार हैं। लेह लद्दाख में भी फुहार पड़ने की संभावना है।

Mausam ki jankari: Heavy rains in Sirmour, Himachal, will continue till August 30 | Mausam ki jankari: हिमाचल के सिरमौर में भारी बारिश, 30 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर | Hari Bhoomi

उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में भारी वर्षा ने टेम्परेचर काफी नीचे लुढ़का दिया, जिससे लोगों को दिन में भी सर्दी का अनुभव होने लगा हैं। दक्षिण भारत में भी बेमौसम बारिश ने सपनों पर पानी फेर दिया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

इन इलाकों में होगी गरज के साथ तेज बारिश

IMD के अनुसार, देश के सभी भागों में भरे बारिश की वार्निंग जारी कर दी गई। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब में अगले दो दिन गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। आगामी तीन दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है। बारिश की गतिविधि की तीव्रता बुधवार को गरज के साथ बढ़ने की उम्मीद है।
यहां होगी भारी बारिश

IMD Rainfall Alert: यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी कर मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी - IMD Rainfall Alert Monsoon 2022 UP ...

IMD के द्वारा जारी अनुमान में ये बताया हैं कि, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। साथ ही पश्चिमी हिमालय के ऊपरी हिस्सों और सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ बारिश होना संभव माना जा रहा है।साथ ही पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कई इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा तमाम जगह चक्रवात तूफान की उम्मीद जताई है। आगामी 4 दिनों के लिए खराब मौसम की चेतावनी दी गई है। उत्तर पश्चिमी भारत में 24 घंटे तेज हवा के साथ हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।