Dandruff: क्या तेल लगाने से जड़ से खत्म होती है डैंड्रफ की समस्या? या परेशानी का यही हैं असली कारण

ShivaniLilahare
Published on:

Can Oiling Cure Dandruff Problem: डैंड्रफ एक की आम समस्या है जिसके चलते सभी लोग परेशान रहते हैं। यह आसानी से जाते नहीं है और नमी वाले मौसम में दिक्क़ते और भी बढ़ जाती हैं। इससे सिर की त्वचा को काफी नुकसान पहुँचता हैं। डैंड्रफ के कारण आपको सिर में खुजली होने लगती हैं। कुछ लोगों को तो मौसम के हिसाब से रूसी होने लगती हैं। वहीं अधिकतर लोगों को इसका सामना करना पड़ता हैं।

कई डर्मेटोलॉजिस्ट ये मानते हैं कि सिर पर तेल लगाने से राहत मिलने के बजाए डैंड्रफ की परेशानी बढ़ जाती हैं। दरअसल बालों में हद से ज्यादा तेल लगाने से स्कैल्प में मालासेजिया नामक यीस्ट को जमा करता है, जिससे इस यीस्ट की मात्रा अधिक हो जाती हैं। जिसके बाद हद से ज्यादा डैंड्रफ सिर में बढ़ने लगते हैं।

किस तरह के एंटी डैंड्रफ शैम्पू का करें इस्तेमाल –

1. शैम्पू खरीदते वक्त इसके इनग्रेडिएंट को जरूर पढ़ें। इसमें 2 फीसदी केटोकोनैजोल जिंक पाइरिथियोन, 2 फीसदी सेलेनियम सल्फाइड या सिक्लोपिरोक्स होने चाहिए।

2. अपने बालों को सिर्फ एंटी-डैंड्रफ शैम्पू से न धोएं बल्कि आप एक ढक्कन एंटी-डैंड्रफ शैम्पू डालें। फिर पानी की कुछ बूँदें डालें और तेल लगाने की तरह ही इसे अपने स्कैल्प में रगड़ें। इसे लगभग 10 मिनट तक लगाकर रहने दे फिर धो लें। इसके बाद आप नियमित शैम्पू कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. आपको इस प्रोसेस को बरकरार रखना होगा, क्योंकि 1-2 बार धोना काफी नहीं हैं। इसका इस्तेमाल आपको करीब 7 से 8 हफ्ते तक सप्ताह में एक या दो बार करना पड़ सकता हैं। इतनी कोशिशों के बाद भी अगर डैंड्रफ आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है, तो आपको सोरायसिस, सेबोप्सोरियासिस आदि जैसे इंफ्लेमेट्री डिसऑर्डर हो सकते हैं। ऐसे में आपको डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।