एक प्रोग्राम के लिए इतने रुपए चार्ज करती है ‘डांडिया क्वीन’ फाल्गुनी पाठक, नवरात्रि की कमाई उड़ा देगी होश

Deepak Meena
Published on:

मशहूर सिंगर फाल्गुनी पाठक को आज कौन नहीं जानता उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार गाने गए हैं। इतना ही नहीं नवरात्रि महोत्सव में भी फाल्गुनी पाठक के गाने काफी ज्यादा चर्चा होगा विषय बने रहते हैं। नवरात्रि के दौरान फाल्गुनी पाठक कई प्रोग्राम में लाइव गाते हुए भी नजर आती है, लेकिन क्या आप जानते हैं फाल्गुनी पाठक एक प्रोग्राम के लिए कितनी फीस चार्ज करती है।

फाल्गुनी पाठक अब तो बहुत से ऐसे गाने गा चुकी है जो की आज भी लोग गुनगुनाना पसंद करते हैं गरबा के अलावा उन्होंने कहिए से रोमांटिक सॉन्ग दिखाएं हैं जिन्हें सुनकर आज भी लोग रखते हुए नजर आते हैं चलो आज हम आपको बताते हैं कि फाल्गुनी पाठक एक शो के लिए कितने रुपए चार्ज करती है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फाल्गुनी पाठक एक शो के लिए 20 लख रुपए चार्ज करती है।

नवरात्रि के समय फाल्गुनी पाठक के 9 दिन अलग-अलग प्रोग्राम देखने को मिलते हैं। ऐसे में वह एक ही प्रोग्राम के लिए लाखों रुपए चार्ज करती है। आज फाल्गुनी पाठक करोड़ों रुपए की संपत्ति की मालकिन है, जिसे उन्होंने अपनी सुरीली आवाज और अपने गानों के दम पर बनाया है आज भी उनके गीत काफी पसंद किए जाते हैं। फाल्गुनी पाठक 54 साल की हो चुकी है।

लेकिन आज भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है। बता दें कि, फाल्गुनी पाठक को ‘डांडिया क्वीन’ के नाम से भी जाना जाता है. इन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 1988 में की थी. ‘चूड़ी जो खनकी’, ‘मैंने पायल है छनकाई’ और ‘मेरी चूनर उड़ उड़ जाए’ जैसे गाने फाल्गुनी पाठक के हिट्स नंबर्स हैं। रिपोर्ट के अनुसार फाल्गुनी पाठक नवरात्रि के 9 दिन में 1.5 से 2 करोड रुपए कमा लेती है।