‘डांस दीवाने 3’ के जज धर्मेश कोरोना पॉजिटिव, एक्ट्रेस माधुरी की रिपोर्ट निगेटिव

Ayushi
Published on:

कोरोना का खतरा और कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में बॉलीवुड में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। लगातार एक के बाद एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। बड़े से बड़े स्टार से लेकर क्रू मेंबर तक कोई भी इसकी मार से बच नहीं पा रह है। ऐसे में कुछ दिन पहले ही डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर एकसाथ 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं अभी हाल ही में ‘डांस दीवाने 3 के एक जज धर्मेश येलांदे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया, धर्मेश येलांदे के साथ शो में जज हैं। लेकिन खास बात ये है माधुरी और तुषार दोनों का कोविड टेस्ट निगेटिवआया है। दरअसल, धर्मेश के अलावा शो के प्रोड्यूसर अरविंद राव भी इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं। कुछ दिन पहले ही धर्मेश अपने घर के सिलसिलें में गोवा गए थे। वहां से आने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव पाया गया।

इसके बाद उन्हें कुछ दिन के लिए शो से रिप्लेस कर दिया गया है। बता दे, चैनल की तरफ से एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें धर्मेश की जगह कोरियोग्राफर पुनीत पाठक और शक्ति मोहन दिख रहे हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों डांस दीवाने के सेट पर कई क्रू मेंबर्स कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेकर्स ने बयान जारी करते हुए बताया था कि सेट को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है और सभी का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है।

वहीं मॉनीटर कर रही टीम मेकर्स ने बताया है कि सुरक्षा से जुड़े सभी सेफ्टी प्रोसीजर्स को ध्यान में रखा गया है और उस जगह को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है, जहां क्रू मेंबर्स एक दूसरे से मुलाकात किया करते थे। हम अपने क्रू मेंबर्स की सुरक्षा और सेहत को लगातार मॉनीटर कर रहे हैं और तय गाइडलाइन्स के हिसाब से हम सारे प्रीकॉशन्स को फॉलो करेंगे।