दमोह उपचुनाव जैसे जैसे आगे बढ़ते जा रहा है, वैसे वैसे उपचुनाव में नई-नई गतिविधियाँ सामने आ रही है, दमोह उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन कोरोना पॉजिटिव हो गए है
इसकी जानकारी अजय टंडन की बेटी पारुल ने वीडियो शेयर कर दी है, साथ ही भावुक होकर कहा है कि भाजपा के कारण ही यह उपचुनाव हो रहे हैं. इधर, अजय टंडन के संक्रमित होने की खबर से हड़कंप मच गया है.
मध्यप्रदेश की दमोह सीट से उपचुनाव हो रहे हैं। यहां 17 अप्रैल को मतदान होना है, गुरुवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. शल मीडिया पर जारी वीडियो में पारुल टंडन ने कहा है कि उनके पिता और कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसलिए उन्हें सेल्फ क्वारंटाइन किया गया है, ताकि अन्य लोग सुरक्षित रहें.