Damoh: ट्रैक्टर से टकराई भाजपा नेताओं की कार, 2 की मौत, 4 रेफर

Ayushi
Published on:
Accident News

दमोह के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदकपुर चौकी के समीप ग्राम घाट पिपरिया लालघाटी के बीच बिहार से आ रही भाजपा नेताओं की कार की टक्कर हो गई। जिसके चलते 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं 4 लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि इस एक्सीडेंट में 6 लोग बुरी तरह घायल हुए है। ये एक्सीडेंट कार का ट्रेक्टर से हुआ है।

घायलों की चींख पुकार सुनते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई और घायलों को तत्काल इलाज के जिला अस्पताल लाया गया। दोनों ही वाहनों के सवारों को मिलाकर 10 लोग घायल हुए। जानकारी के मुताबिक, इनमे से दो घायलों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। इसमें बिहार के किसान मोर्चा के भाजपा नेता गुड्डू पिता मोगा लाल शाह 32 निवासी बेगमपुर बिहार की मौत हो गई।

बता दे, आकाश सिंह पिता स्व उधम सिंह 30 निवासी आरा वार्ड 45 बिहार, ओंकार 35 , बाला यादव, कुंदन कुमार, अमावस राम की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर मनीष पलंदी ने इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया। घटना देररात की बताई जा रही है। इसके अलावा ट्रैक्टर में सवार नरेंद्र उर्फ भैयन पिता परमलाल 29 निवासी घाटपिपरिया की जिला अस्पताल में मौत हो गई।

बताया गया है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी और सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से भिड गई। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में इस गंभीर हालात को देखते हुए कोतवाली से एसआई दशरथ प्रसाद दुबे, जिला अस्पताल चौकी प्रभारी गजराज सिंह, प्रधान आरक्षक संजय पाठक जिला अस्पताल पहुंचे। ऐसे में उन्होंने सभी घायलों से जानकारी ली।