प्रदेश में जोरदार बारिश से सोयाबीन की फसलों में नुकसान

RitikRajput
Published on:

इंदौर, 17 सितंबर : प्रदेश में बारिश पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही है। जिससे नदी नाले उफान पर है। बता दे कि, भारी बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़े और किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। इस बारिश के बाद देपालपुर, सांवेर, महू, हातोद और अन्य क्षेत्रों में खेतों में पानी भर गया है, जिसके कारण सोयाबीन की फसलों को भी हानि हुई है।

किसानों का कहना है कि, अगर बारिश जारी रही और जल जमाव बरकरार रहा, तो सभी फसलें खराब हो सकती हैं। पहले तो जुलाई में हुई अच्छी बारिश ने किसानों को आशा दिलाई थी, लेकिन अगस्त में सिर्फ 2 इंच की बारिश ने अधिकांश सोयाबीन की फसलों को प्रभावित किया और दाने कमजोर हो गए।

दरअसल इसके बाद सितंबर के पहले हफ्ते में फिर से बारिश की आशंका से किसानों की चिंता बढ़ गई, लेकिन इसके साथ ही दाने फूलने लगे थे।

बारिश के चलते देपालपुर, सांवेर, महू, हातोद, और अन्य क्षेत्रों के किसानों को नुकसान हुआ है। बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे सोयाबीन की फसलों को खतरा है। अगर बारिश जारी रही तो और भी नुकसान हो सकता है।