इंदौर: कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में दलाल बाग में स्थापित किया गया ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर पहले दिन ही फेल हो गया है। इस वैक्सीनेशन सेंटर पर वाहन वालों की आवभगत करने के लिए लाल कारपेट बिछाई गई है लेकिन आज भी कई सेंटरों पर इस भीषण गर्मी में लोग घंटो घंटो लाइन में खड़े होकर टीका लगवा रहे है इंदौर नगर निगम और प्रशासन के द्वारा क्षेत्र के पुराने नेता जी की झांकी जमाने के लिए जनता के लाखो रूपयो का दुरुपयोग किया जा रहा है।
जबकि हर वार्ड में दो से तीन वैक्सीन सेन्टर पहले से ही मौजूद है और मैन रोड़ पर भी है अगर प्रशासन चाहता तो वाहन वालो को वहाँ पर भी टीका लग सकता है परंतु प्रशासन भाजपा नेताओं के दवाब में भाजपा की मार्केटिंग करने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर रहा है । इस आपदा के अवसर पर भाजपा अपने नेताओं की छबि बनाने में जनता के टेक्स के लाखों रूपयो में आग लगा रही है जो बहुत ही घृणित है।
विधायक शुक्ला ने कहा कि इन रूपयो को बर्बाद करने की बजाय अगर प्रशासन 3 महीने का संपत्तिकर और कचरा शुल्क माफ कर देता तो इंदौर की जनता को सौगात कहलाती लेकिन ये ड्राइव इन वेक्सिनेशन सेन्टर के नाम पर लाखों रुपये की बर्बादी कोई सौगात नही है बल्कि जनता को धोखे में रखा गया है यह वैक्सीनेशन सेंटर पहले दिन ही फेल हो गया ।
कल पूरे दिन में इस सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए मात्र 90 लोग पहुंचे । जनता के द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव में नकारे गए भाजपा के नेता सुदर्शन गुप्ता की झांकी जमाने के लिए यह सेंटर शुरू किया गया । इस सेंटर को शुरू करने के लिए क्षेत्र में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के निवास वाले क्षेत्र में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिलकर बंद करने का प्रयास किया जा रहा है ।
शुक्ला ने कहा कि गाड़ी पर बैठे बैठे वैक्सीन लगवाने के इस सेंटर पर जनता द्वारा नकारे गए नेताजी की झांकी जमाने के लिए नगर निगम के द्वारा जनता के द्वारा टैक्स के रूप में दिए गए पैसे का दुरुपयोग किया गया। इस सेंटर पर लाखों रुपए खर्च कर लाल कालीन लगाए गए । उसके साथ ही वाहन वालों की आवभगत के लिए जोरदार व्यवस्था की गई है ।
यह सेंटर क्षेत्र की गरीब और मध्यमवर्गीय जनता को अपमानित करने का केंद्र बन गया है। क्षेत्र की जनता को यह हकीकत समझ में आ गई है । अब जनता के द्वारा एक बार फिर सही समय पर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ आघात करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा।