लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन के कारण कई ऐसे इंस्टिट्यूट हैं जिनका शुभारंभ सरकार ने नहीं करने दिया था। लेकिन अब हाल ही में खबर आई हैं कि लॉकडाउन के बाद कोरोला काल में सरकार द्वारा इंस्टिट्यूट को खोलने की स्वीकृति दे दी गई हैं और इसी के चलते दादा साहब फाल्के एक्टिंग एवम फिल्म अकादमी द्वारा आकाश में 1000 गुब्बारे छोड़े गए। इसी के साथ ही कोविड और वैक्सीन को लेकर सकारात्मक संदेश दिए गए।
वहीं आपको बता दें दादा साहब फाल्के एक्टिंग फिल्म एकेडमी साउंड डबिंग स्टूडियो एवं प्रोडक्शन हाउस के साथ नए परिसर साकेत क्षेत्र में शुभ आरंभ की गई और इस गरिमामययि अवसर पर विधायक संजय शुक्ला, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, सोशलाइट रितु केडिया, श्वेता अग्रवाल और अकादमी के संचालक हिमांशु सोलंकी इन्हीं के साथ इंदौर क्षेत्र के जाने-माने कलाकारगण भी उपस्थित रहे।
दादा साहब फाल्के अभिनय फिल्म अकादमी की स्थापना 2012 में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में प्रथम अकादमी के रूप में की गई थी जहां पर देश भर से सभी प्रांतों से कलाकार अभिनय एवं फिल्म की बारीकियां जानने के लिए आते हैं अकादमी कई छात्र छात्राएं आज फिल्म इंडस्ट्री एवं टीवी जगत में अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे है।