DA Hike: राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को होली से पहले मिला बड़ा तोहफा, इतने प्रतिशत तक बढ़ा DA, वेतन में आएगा बंपर उछाल

Suruchi
Published on:

DA Hike: उत्तरप्रदेश के कर्मचारियों को होली से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है। बताया जा रहा है यूपी के योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा गिफ्ट दिया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ते दिया है। इसके बाद अब योगी सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए में 4 फीसदी DA देने की घोषणा की है। राज्य के कर्मचारियों को जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा। ऐसे में राज्य के करीब 10 लाख राज्यकर्मियों कसाथ पेंशनरों और 8 लाख शिक्षकों को इसका फायदा मिलेगा। अब यूपी सरकार जल्द ही इसके आदेश कर देगी।

महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि

आपको बता दें महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि से लगभग 10 लाख कर्मचारी और 8 लाख शिक्षक के साथ 12 लाख पेंशनरों को इसका लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि वित्त विभाग की तरफ से DA को मंजूरी भी दे दी गई है। ऐसे उम्मीद जताई जा रही है कि आज इस संबंध में सामान्य तौर पर आदेश भी जारी कर दिया जाएगा। बीते गुरुवार के दिन केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ते का तोहफा दिया था।

वेतन में आएगा बड़ा उछाल

कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने से उनके बेसिक सैलरी भी भारी उछाल देखने को मिलेगा। इससे पहले कर्मचारियों अब 46 प्रतिशत महंगाई भत्ते ला लाभ मिलता है। वही अब ये 46 से बढ़कर 50 % महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसका फायदा 12 लाख पेंशनरों को भी दिया जाएगा। ऐसे में महंगाई भत्ते के बढ़ोतरी से राज्य सरकार को 314 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा।