DA Hike News: दिपावली पर इस राज्य के कर्मचारियों को मिला सरकारी तोहफा, महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी का हुआ एलान

pallavi_sharma
Published on:
7th Pay Commission

भारत में दीपावली पर्व की शुरुआत हो चुकी है. देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में दिवाली के इस फेस्टिव सीजन में असम के राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दिवाली से एक दिन पहले एलान किया है कि राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की जा रही है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू की जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस महीने से कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी मिलने लगेगी.

मुख्यमंत्री ने दी जानकारी-

मामले पर जानकारी देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट शेयर करके बताया, “हमें यह एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि राज्य सरकार ने असम के कर्मचारियों और अधिकारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. सरकार ने कुल 4% DA में बढ़ोतरी की है जो इस महीने के सैलरी में मिलने लगेगी.” इसके साथ ही उन्होंने ने प्रदेश और देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी.

होमगार्ड की सैलरी में भी हुआ इजाफा
इससे पहले असम सरकार ने 19 अक्टूबर 2022 को अपने राज्य के होमगार्ड की सैलरी में हर 300 से लेकर 767 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद से राज्य में होमगार्ड को हर महीने 23,010 रुपये का वेतन मिल रहा है. इसी साल मार्च में भी राज्य सरकार ने राज्य कर्मियों के डीए में 3% का इजाफा किया था. इसका फायदा राज्य के हजारों कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला है.

केंद्र सरकार के फैसले के बाद कई राज्यों ने बढ़ाया DA

गौरतलब है कि पिछले महीने केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी करने का एलान किया था. मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया था और यह 38% पर पहुंच गया है. इसके बाद से ही लगातार कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया है. इसके बाद से ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों को डीए में बढ़ोतरी की है.

पंजाब सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6% की बढ़ोतरी की थी. वहीं हरियाणा सरकार ने 1 अक्टूबर को अपने कर्मियों के डीए में 6%, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 4% और उत्तर प्रदेश सरकार ने DA और DR में 4% की बढ़ोतरी की थी. इसके अलावा झारखंड सरकार और ओडिशा सरकार ने अपने राज्य कर्मियों को दिवाली से पहले तोहफा देते हुए डीए में 4% और 3% की बढ़ोतरी की है.