DA Hike : लाखों कर्मचारी-पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में 46 प्रतिशत तक की होगी बढ़ोतरी! प्रस्तावों पर जल्द लगेगी मोहर

Simran Vaidya
Published on:

DA Hike, Employees DA Hike : लाखों कर्मचारी और पेंशनधारकों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर पेश हुए हैं। उनके DA में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी निर्धारित मानी जा रही है। वहीं प्रस्ताव योजनाबद्ध किया जा रहा है। साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर महीने के आखिरी में होने वाली मीटिंग में इस प्रपोजल को कैबिनेट मीटिंग में रखा जाएगा। जिस पर मोहर लगने के साथ ही दुर्गा पूजा से पूर्व कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी के ऑर्डर जारी किए जा सकते हैं।

DA में 4% की बढ़ोतरी

एक करोड़ कर्मचारी और पेंशन धारकों को मोदी शासन DA में 4% की बढ़ोतरी की सौगात देगी। जिसके साथ ही उनके DA बढ़कर 46% हो जाएंगे। वहीं मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों और लाखों पेंशन धारकों को 42% की रेट से उनके DA और महंगाई राहत का प्रॉफिट मुहैया कराया जा रहा है।

AICPI आंकड़े घोषित

वहीं आपको बता दें कि अभी तक अगस्त 2023 तक के AICPI रिकार्ड्स घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें जुलाई 2023 तक के पेश किए गए नए आंकड़ें के अंतर्गत केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4% की बढ़ोतरी निर्धारित मानी जा रही है। वहीं 50% DA होने की परिस्थिति में एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों के कम से कम सैलरी को रिवाइज किया जाएगा। इसी के साथ 46 प्रतिशत DA में बढ़ोतरी होने के साथ ही कर्मचारियों के लिए सर्वाधिक 22 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसी के साथ कम से कम 8000 रूपए तक की भारी बढ़ोतरी इनकी पगार में दर्ज की जाएगी।

7th pay commission के अंतर्गत DA को 4% की रेट से आगे बढ़ाया जा सकता है। जिसके साथ 6th pay commission के अंतर्गत उनके DA में 9% की बढ़ोतरी की जा सकती है।अभी हाल फिलहाल शासन की ओर से इस विषय पर किसी भी प्रकार की कोई ऑफिशियल स्वीकृति नहीं दी गई है। साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर माह के आखिरी में DA में इजाफे के ऑर्डर जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में फेस्टिवल्स से पूर्व ही कर्चारियों को एक बड़ी सौगात मिलने वाली हैं।