DA Hike: साल 2024 में फिर बढ़ेगा कर्मचारियों-पेंशनरों का महंगाई भत्ता, क्या होगा नया वेतन आयोग लागू?

RishabhNamdev
Published on:

DA Hike: विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के सबसे बड़ी खबर समाने आई है। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसद की वृध्दि की गई है। वहीं केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया और साथ ही अन्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी इजाफा हुआ है। जिसके लिए मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। महंगाई भत्ते को 42% से बढ़ाकर 46% किया गया गया है और इसका कर्मचारियों-पेंशनधारियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।

जो रेगुलर कर्मचारी हैं उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा और इसके अलावा पेंशनधारियों को भी महंगाई भत्ते का इसका सीधा लाभ मिलेगा। मोदी सरकार द्वारा महंगाई में 4 % का इजाफा हुआ है जिसके चलते अब सैलरी के साथ ये राशि भी खाते में अंतरित की जाएगी। साथ ही वित्त मंत्रालय द्वारा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बोनस देने का ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही दिवाली के पहले के कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए बोनस की राशि बैंक खाते में आ सकती है।

AICPI इंडेक्स के द्वारा तय होता है DA

केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष भर में दो बार माह जनवरी और जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में की दरों में बदलाव किया जाता है | यह AICPI इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों के ऊपर निर्भर करता है। इस साल 2023 के लिए नै दरों का ऐलान किया जा चूका है। अब नियमानुसार अगला DA साल 2024 में बढ़ेगा।

अब 4 महिने के AICPI इंडेक्स के नंबर जारी होना बाकी

अभी तक सिर्फ जुलाई और अगस्त महीने के AICPI इंडेक्स के नंबर कर दिए गए है जिसमे इंडेक्स 139.2 प्वाइंट पर पहुंच चूका है। वहीं DA का अंक 47.98 फीसदी हो चूका है। अब अक्टूबर और सितंबर महीने के नए आंकड़े जारी किए जाएंगे। इसके बाद एक-एक करके हर महीने के आंकड़े जारी होते है।हालांकि अंतिम फैसला केन्द्र सरकार द्वारा तय किया जाता है कि DA में कितने प्रतिशत वृध्दि की जाएगी।

अगर DA 50 फीसद बढ़ा तो क्या शून्य हो जाएगा?

मान लें कि अगर आने वाले में DA में 4% की बढ़ोत्तरी होती है तो महंगाई भत्ता सीधे 50% पर तह पहुंच जाएगा। इस स्थिति में सातवें वेतन आयोग का गठन के तहत DA के रिविजन के नियमों के मुताबिक, कर्मियों की सैलरी रिवाइज होगी। क्योंकि महंगाई भत्ता 50 % होने पर शून्य हो जाता है। इस DA को मूल वेतन में जोड़कर दिया जाएगा और महंगाई भत्ते की गणना जीरो से शुरू होगी।

क्या 2024 में नए वेतन आयोग लागू होगा?

अगर DA में 50 फीसद वृध्दि हुई तो यह शून्य हो जाएगा, ऐसे में केंद्र सरकार को एक नए वेतन आयोग (8th pay commission) का गठन करना होगा।जिसके अंतर्गत फिर वेतनमान में के नियमों में बदलाव करना होगा। अगर अगले साल ऐसी स्थिति बनती है तो केन्द्र सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों की वेतनमान को लेकर कोई बड़ा या अहम निर्णय ले सकती है। हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।