DA HIKE 2024: राज्य के कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, महंगाई भत्ते में हुई वृद्धि, सरकार ने जारी किए आदेश, खाते में आएंगे इतने हजार रुपए

Meghraj
Published on:

DA HIKE 2024: राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है उनके मंहगाई भत्ता में बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए सरकार द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार आपको बता दें मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इस आदेश के द्वारा कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

महंगाई भत्ते की दरें संशोधित

आईडीए कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए DA की दरों में संशोधित किया गया है। बता दें कार्यालय ज्ञापन के मुताबिक तिमाही सूचकांक औसत से ऊपर मूल्य वृद्धि के आधार पर हर साल 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और इसके अलावा 1 अक्टूबर को महंगाई भत्तों की दरें संशोधित की जाती है। ऐसे में 1987 और 1992 के पे स्केल के IDA वेतन का पालन करने वाले बोर्ड स्तर के पद से नीचे और बोर्ड स्तर के ऊंचे पद वाले CPSEs के अधिकारियों और गैर संगीकृत पर्यवेक्षकों के लिए DA की दर 1 जनवरी 2024 से भुगतान की जाएगी।

AICPI के आंकड़े 727.5 %

जानकारी के मुताबिक इसके लिए AICPI आंकड़े 727.5 प्रतिशत रिकॉर्ड दर्ज किया गया है इसके द्वारा ही सैलेरी का भुगतान किया जाएगा। बता दें जारी किए गए आदेश के द्वारा इस तरह से DA में वेतन का भुगतान किया जा सकता है।

अलग-अलग वेतन श्रेणियों के लिए DA की दरें

उदाहरण के लिए आपको बता दें, जैसे 3500 रुपए तक – वेतन का 727.5%, न्यूनतम 16002 रुपए
– 3500 रुपये से अधिक और 6500 रुपए तक – 545.6% वेतन, न्यूनतम 25480 रुपए
– 6500 रुपये से अधिक और 9500 रुपए तक – वेतन का 436.5%, न्यूनतम 35490 रुपए
– 9500 रुपये से अधिक पर – वेतन का 363.7%, न्यूनतम 41496 रुपए