लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बेहद जल्द 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। बता दें कि साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी होती है। सरकार दो बार डीए में बढ़ोत्तरी करती है, एक बार जनवरी और दूसरी बार जुलाई के माह में। सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर मार्च के महीने में महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की घोषणा की जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार डीए में बढ़ोत्तरी कर सकती है।
कब हो सकती है डीए में बढ़ोतरी:
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने में सरकार केंद्र कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करने को लेकर घोषणा कर सकती है। बता दे कि साल 2023 में भी सरकार ने 1 जनवरी, 2023 को होने वाले डीए वृद्धि की घोषणा 24 मार्च, 2023 को की गई थी। माना जा रहा है कि सरकार इस बार भी मार्च में घोषणा कर सकता है।
महंगाई भत्ते में 4 फीसदी से होगी बढ़ोत्तरी:
AICPI इंडेक्स के आंकड़े में वृद्धि को देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र के कर्मचारियों और पेंशनरों को इस महीने के अंत या मार्च के महीने में एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान और आचार संहिता लागू होने से पहले नई दरों का ऐलान सरकार द्वारा मार्च में किया जा सकता है।
खबर है कि केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 4% से वृद्धि होगी। फिलहाल केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए 46% प्रतिशत है यदि महंगाई भत्ते में 4% से वृद्धि होती है तो डीए 50% तक पहुँच जाएगा। यह वृद्धि जनवरी महीने की सैलरी से देखने को मिलेगी और जून तक लागू रहेगी। जिसकी सहायता से कर्मचारियों की सैलरी में भारी उछाल देखने को मिलेगा। यदि महंगाई भत्ते में 4% से वृद्धि होती है तो इसका लाभ 48 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।