DA HIKE 2024: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 9 फीसदी ज्यादा मिलेगा डीए

Share on:

नए साल पर हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारीयों को लेकर राज्य प्रशासन की तरफ से एक बड़ी खबर आयी है। हरियाणा में छठे वेतन आयोग के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को अब वेतन-पेंशन में महंगाई भत्ता (डीए) नौ प्रतिशत ज्यादा मिलेगा। यह खबर सुनते है सभी सरकारी कर्मचारियों के बीच ख़ुशी की लहर है।

हरियाणा सरकार ने अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 221 प्रतिशत से बढ़ाकर 230 प्रतिशत कर दिया है। डीए की बढ़ी हुई दर 1 जुलाई से लागू होगी। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने डीए बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू हो चूका है। मगर अभी भी काफी सारे कर्मचारी और पेंशनर्स पांचवें और छठे वेतन आयोग के मुताबिक वेतन तथा पेंशन ले रहे हैं।

हरियाणा में सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे दो लाख 85 हजार कर्मचारियों और दो लाख 62 हजार पेंशनर्स डीए इससे पहले ही 4 फीसदी वृद्धि कर 46 प्रतिशत किया जा चुका है। इसके साथ ही इससे पहले सरकार ने पांचवें वेतन आयोग के मुताबिक पेंशन और वेतन ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दिसंबर में बढ़ाया जा चुका है।