सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है। नए साल के आगमन के साथ ही कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये माना जा रहा है कि 7th Pay Commission के अनुसार कर्मचारियों के डीए में फिर से वृद्धि देखने को मिल सकती है।
महंगाई भत्ते में 4% की होगी बढ़ोत्तरी:
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बेहद जल्द सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि होनी है। अब सभी को बस सरकार की तरफ से आदेश का इंतज़ार है। माना जा रहा है नए साल के दूसरे या तीसरे हफ्ते में महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। आपको बता दे कि फिलहाल केंद्र सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों को 46% की दर से महंगाई भत्ते का फायदा दिया जा रहा है।
यह महंगाई भत्ता सामान्य सैलरी पर दिया जाता है। यदि महंगाई भत्ते में 4% से वृद्धि होती है तो महंगाई भत्ते की दर 46% से बढ़कर 50% हो जाएगी। इसके साथ ही कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन में भी वृद्धि देखी जा सकती है।
वेतन और पेंशन में होगी बढ़ोत्तरी:
केंद्र सरकार द्वारा 4% से महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से एक करोड़ से अधिक कर्मचारी सहित पेंशन भोगियों को मिलेगा बड़ा लाभ। लगभग 48 लाख कर्मचारी सहित 57 लाख पेंशन भोगियों के वेतन और पेंशन में बड़ी वृद्धि देखने को मिलेगी। फिलहाल इस खबर को लेकर किसी प्रकार की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुए है।