चक्रवात तूफ़ान यास को लेकर देश के कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफ़ान ओडिशा के बालासोर के टकराएगा. जिसके बाद 26 मई को इसकी तीव्रता बढ़ जाएगा. हालांकि इस तूफ़ान का असर कुछ राज्यों में अभी देखने को मिल रहा है. इसे लेकर मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों के अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
जानकारी के अनुसार, एनडीआरएफ ने करीब149 टीमों को तैयार किया है, इनमें से 99 को राज्यों के तटीय क्षेत्र में तैनात किया गया है. वहीं 50 को देश के अलग अलग हिस्सों में स्टैंडबाय में रखा गया है और जरूरत पड़ने पर इन्हें एयरलिफ्ट कर मोर्चे पर लगाया जाएगा. 52 टीमें ओडिशा, 35 बंगाल, पांच तमिलनाडु, तीन विशाखापत्तनम व झारखंड व एक अंडमान निकोबार में तैनात की गई हैं.