चक्रवात यास ने मचाई भारी तबाही, PM मोदी कल ओडिशा-पश्चिम का लेंगे जायजा

Share on:

चक्रवात तूफान तूफ़ान की वजह से मची तबाही का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल जाएंगे. पीएम सबसे पहले भुवनेश्वर जाएंगे और वहां पर एक समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद वो बालासोर, भद्रक और पूर्व मिदनापुर जैसे प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके बाद पश्चिम बंगाल जाएंगे और समीक्षा बैठक करेंगे.

बता दें बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण खतरनाक हुए चक्रवाती तूफान ‘यास’ पश्चिम बंगाल और ओडिशामें तबाही मचाने के बाद अब आगे बढ़ गया है. चक्रवाती तूफान ‘यास’ के चलते 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. बारिश के कारण बंगाल में काफी घर टूट गए है और दोनों ही राज्‍यों में 4 लोगों की मौत हो गई है.

चक्रवाती तूफान ‘यास’ से सबसे ज्‍यादा पूर्व मिदनापुर जिले के इलाके प्रभावित दिखाई दे रहे हैं. दीघा, शंकरपुर, मंदारमनी दक्षिण 24 परगना जिले के बाद बकखाली, संदेशखाली, सागर, फ्रेजरगंज, सुंदरबन आदि जगहों से लेकर पूरे बंगाल में 3 लाख लोगों के घर इस तूफान से उजड़ गए हैं. यास चक्रवात की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 130 से अधिक बांध टूट गए हैं, जिससे राहत कार्यों में बाधा पैदा हो रही है.