दक्षिण भारत को लेकर मौसम विभाग ने आज हाई अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, आज केरल, तमिलनाडु समेत कई इलाकों में भारी बारिश होग. बता दें कि मौसम विभाग ने तमिलनाडु से सटा बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम में चक्रवाती गतिविधियों के कारण बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को देश के दक्षिणी राज्य केरल में भारी बारिश का अनुमान है. इसके चलते वहां रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने केरल के पर्वतीय जिला इडुक्की में मंगलवार को रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पठनमथीट्टा कोट्टायम , पलक्कड और मलप्पुरम जिले में भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है.