देश में दिख रहा चक्रवात तूफान ‘टाउते’ का असर, MP समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना

Share on:

नई दिल्‍ली: बीते तीन दिनों में चक्रवात तूफ़ान टाउते ने महाराष्ट्र और गुजरात में काफी तबाही मचाई। अब इस तूफ़ान का असर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्‍यों में भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश शुरू हो गई है. यहां सुबह से ही तेज हवाओं के साथ घने बादल छाए हुए हैं. जानकारी के अनुसार, इस समय दिल्‍ली समेत नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश हो रही है.

वहीं मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी की है. चक्रवाती तूफान टाउते के कारण दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश के कारण अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री के आसपास दर्ज हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के कारण दिल्‍ली-एनसीआर में गुरुवार दोपहर तक बारिश जारी रह सकती है. जबकि इस दौरान दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि, “गुजरात के तटीय इलाकों को पार करने के बाद चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ राजस्थान और हरियाणा की तरफ मुड़ेगा. इस वजह से पहले दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में बारिश होगी. उसके बाद हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी.” वहीं इसका असर मध्यप्रदेश पर भी दिख रहा है. मध्यप्रदेश के कई शहरों में तेज हवाओं के साथ मौसम सुहाना हो गया है.