चक्रवात निवार : समंदर लेने लगा करवटें, तमिलनाडु में कल छुट्टी का ऐलान, ट्रेने रद्द, पुदुचेरी में धारा 144

Share on:

निवार चक्रवात को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से देश कई कई हिस्सों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को यह चक्रवात बुधवार शाम करीब 5 बजे पर कर जाएगा. इससे भारी नुक़सान की आशंका भी जताई जा रही है. इस दौरान भरी बारिश स्थानीय लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है. इसे लेकर तटीय इलाकों के स्थानीय लोगों ने अपने कच्चे घरों को तिरपाल और रस्सियों की मदद से बांधने का काम भी किया है.

आज शाम से ही इस चक्रवात ने अपने रंग दिखा दिए हैं. पुडुचेरी में गांधी तट पर समंदर ने करवट लेना शुरु कर दी है. निवार के चलते तमिलनाडु में कल छुट्टी का एलान कर दिया गया है. साथ ही कई यात्री ट्रेनों को भी सरकार ने रद्द कर दिया है. रेलवे ने बताया है कि 12 जोड़ी यानी 24 ट्रेनें 25 नवंबर को पूर्ण रूप से कैंसिल हो गई है. हालांकि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं होगा. रेलवे के मुताबिक़, उन्हें उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा.

बता दें कि रेलवे की ओर से जानकारी दी गई कि पूर्ण रूप से कैंसिल की गई ट्रेनों के टिकट की राशि नियम एवं शर्तों के आधार पर यात्रियों को रिफंड की जाएगी. इसी प्रकार आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों में बुकिंग टिकटों की राशि वापस दी जाएगी.

बुधवार शाम को टकरा सकता है निवार…

इस बात की पूरी उम्मीद है कि बुधवार शाम को निवार कराईकल और मामल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक़, निवार की इन हिस्सों में दस्तक के दौरान 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चल सकती है. साथ ही पुडुचेरी के जिला मजिस्ट्रेट ने मंगलवार रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक, पूरे इलाके में 26 नवंबर तक धारा 144 लगाने का ऐलान कर दिया है.