Cyclone Gulab: आज बरपेगा चक्रवाती तूफान गुलाब का कहर, इन राज्यों में हाई अलर्ट जारी

Mohit
Published on:
cyclone amphan

नई दिल्ली: शनिवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ में तब्दील हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक यह तूफान आज शाम तट से टकराएगा. इस दौरान हवा की रफ्तार 85 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे लगे दक्षिण ओडिशा के तटीय इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. भारी तूफान के चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मौसम में इससे पहले अब तक दो चक्रवाती तूफान बन चुके हैं. पहला चक्रवात ताउत अरब सागर में बना था. जबकि दूसरा चक्रवात यास 23 और 28 मई के आसपास बंगाल की खाड़ी में बना था. स्काई मेट वेदर के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों के दौरान दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा के सबसे अधिक प्रभावित जिले केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, कटक, भुवनेश्वर, खोरधा, पुरी, गंजम, गजपति, कंधमाल और रायगढ़ हो सकते हैं. आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, गुंटूर और कृष्णा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.