Cyclone Alert: देशभर में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है. कई राज्यों में लोग लू की चपेट में भी आए. लेकिन अब थोड़ी राहत देखने को मिल रही है. वहीं, हाल ही की ख़बरों के अनुसार, मौसम विभाग ने एक चक्रवाती तूफ़ान को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी रविवार को दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में यह चक्रवात तूफ़ान अपनी दस्तक दे देगा.
यह भी पढ़े – आचार्य श्री प्रज्ञा सागरजी का हुआ पाद पक्षालन, बनेडिया जी पहुंच की आगामी कार्यक्रम की चर्चा
वहीं, विभाग के मुताबिक, यह तूफ़ान 10 मई तक उत्तर-पश्चिम की तरफ अपनी दिशा मोड़ेगा। इसके बाद उत्तर-पूर्व की ओर इसका रुख बदल जाएगा। मौसम विभाग ने इसी तूफ़ान को लेकर मंगलवार से शुक्रवार तक पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि 10 मई को चक्रवात तूफ़ान तट से टकरा जाएगा। साथ ही इसकी हवा की रफ़्तार 80-90 किलोमीटर तक होगी। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद ओडिशा सरकार ने दमकल सेवाओं और आपदा विभाग को तैयार रहने का निर्देश दे दिया है.
ख़बरों के अनुसार, एक मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि, केरल में मानसून 20 मई के बाद कभी भी दस्तक दे सकता है. वहीं, ERF ने भी केरल को लेकर मानसून की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और उसके आसपास के प्रदेशों में आने वाले कुछ दिनों में हलकी बारिश हो सकती है.