21 सितंबर से शुरू होगा सायबर इन्‍वेस्‍टीगेशन एंड इन्‍टेलिजेन्‍स समिट, जोरों पर तैयारियां

Ayushi
Updated on:

भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी सायबर क्राइम के अनुसंधान, आसूचना संकलन तथा सायबर सुरक्षा क्षेत्र में हाल ही में एक अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करने रही है। बताया जा रहा है कि 21 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस सम्मेलन को ऑनलाईन माध्यम से आयोजित कर राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जा रहा है।

बता दे, इस समिट का उद्देश्‍य है कि पुलिस तथा लॉ-एनफोर्समेन्ट क्षेत्र के अधिकारियों/कर्मचारियों को तथा इस क्षेत्र में कार्यरत अन्य संस्थानों के प्रतिभागियों के सायबर क्षेत्र में प्रशिक्षण तथा क्षमता विकास में मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगदान देकर एक मिसाल कायम की जा सके। पूर्व में इस क्षेत्र में किये गये प्रयासों तथा अनुभव का लाभ लेते हुये इस वर्ष यह आयोजन विशाल स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।

इसमें योगदान देने हेतु इंटरपोल, IACP, इण्डियाना यूनिवर्सिटी तथा वर्जिनिया यूनिवर्सिटी यू.एस.ए., ग्रेट ब्रिटेन के प्रबुद्ध संस्थान, सिंगापुर के विशिष्ट संस्थान, भारत से एनटीआरओ, सीबीआई, आईआईटी, विभिन्न राज्यों की पुलिस इकाईयों, रक्षा क्षेत्र के संस्थान, प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय तथा विशिष्ट थिंकटैंक से संबंधित विशेषज्ञों से व्याख्यान में भाग लेने की सहमति प्राप्त की जा रही है।

इसमें राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगभग एक हजार प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की संभावना है। यह दस दिवसीय कार्यक्रम प्रतिदिन Livestreaming माध्यम से संचालित होगा तथा मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारी, प्रशिक्षु अधिकारी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागियों के साथ इसका लाभ प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर महत्‍वपूर्ण समीक्षा बैठक विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) अरूणा मोहन राव की अध्‍यक्षता में कॉन्‍फ्रेंस हॉल नवीन पुलिस मुख्‍यालय में सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) अनुराधा शंकर, निदेशक (पुलिस अकादमी भौंरी) राजेश चावला, उपनिदेशक (पुलिस अकादमी भौंरी) विनीत कपूर, पुलिस अधीक्षक साइबर इंदौर जितेन्‍द्र सिंह, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) मलय जैन, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) इरमीन शाह, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (पुलिस अकादमी भौंरी) नीरज पांडे सहित अन्‍य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।