Cyber Awareness Day : इंदौर पुलिस ने शासकीय कार्यालय सहित शिक्षण संस्थानों में दिए कई अहम टिप्स

Share on:

इंदौर दिनांक 12 अक्टूबर 2022- वर्तमान समय में साइबर फ्रॉड एवं अपराधों से सुरक्षा एवं इनसे बचाव के तरीकों के प्रति जागरूकता लाने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को सायबर जागरूकता दिवस मनाने एवं इस संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा भी इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री राजेश हिंगणकर द्वारा सायबर जागरूकता दिवस आयोजित कर लोगों को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करने एवं इनकी रोकथाम हेतु कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री निमिष अग्रवाल एवं प्रभारी अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस की निरीक्षक श्रीमती राधा जामोद, उप निरीक्षक श्री शिवम ठक्कर एवं सउनि श्री गयेन्द्र यादव की टीम 06.10.22 को सायबर जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम मध्य प्रदेश विद्युत वितरण केंद्र कनाडिया क्षेत्र के कार्यालय पहुंचे। वर्तमान समय में हम सभी मोबाईल की इस वर्चुुअल दुनिया से दूर नहीं है और दिन-ब-दिन इसकी गिरफ्त में आते ही जा रहे है। अतः हमारे शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को भी सायबर अपराधों के प्रति जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है।

टीम ने उन्हें सायबर अपराधों एवं इनसे बचने के तरीकों के बारें में बताया और उन्हें सोशल मीडिया साइट्स चलाने एवं ऑनलाईन शॉपिंग करते समय ध्यान रखने की बातें बताई। इस दौरान मध्य प्रदेश विद्युत वितरण केंद्र कनाडिया के प्रमुख श्री एस सोलंकी संगीता यादव एवं वहां मौजूद स्टॉप ने सभी जानकारियों को बड़े ध्यानपूर्वक सुना व अपनी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। शासकीय कार्यालय के बाद पुलिस टीम हमारे देश की शक्ति युवा वर्ग के बीच आर्टइमेशिया कॉलेज ऑफ आर्ट एंड डिजाइन कनाडिया पहुंची और वहां पर छात्र छात्राओं को बढ़ते सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष श्री गौरव सोनी सहित डायरेक्टर श्री निशांत गोयल उपस्थित रहे।

इसी कड़ी में पुलिस टीम शासकीय कार्यालय एवं कॉलेज के बाद अगले दिन पुलिस थाना कनाडिया इंदौर में पहुंचकर, थाना प्रभारी श्री जमरे की उपस्थिति में वहां के स्टॉफ को सायबर अपराधों के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि, ऑनलाईन फायनेंशियल फ्रॉड में हमें अत्यंत सावधानी रखते हुए ही काम करना चाहिए हमारी जरा सी लापरवाही से हमें बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। साथ में फाइनैंशल फ्रॉड वाले आवेदनों की जांच कैसे की जाए यह भी बताया।

इसके बाद टीम ने बिचोली मरदाना गांव के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड पर होने वाले दशहरा आयोजन मे आम जनता के बीच में जाकर, उन्हें पम्पलेट्स आदि के माध्यम से और उनसे बात कर, सायबर अपराधों के जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में हमारी व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ हमें अपनी सायबर सुरक्षा भी रखना जरूरी है जिसके लिए हम जितने जागरूक होंगे उतना ही हम इन सायबर अपराधों से बच सकते हैं। इस अवसर पर दशहरा आयोजन समिति की अध्यक्षा श्रीमती हिमानी सिंह द्वारा सभी पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया।

पुलिस टीम ने सभी को साइबर अपराधों से बचने हेतु जरूरी टिप्स भी दिए कि-

  • अनजान लोगों से सोशल मीडिया आदि पर न जुड़े।
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी, फोटो आदि किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दें।
  • अपनी बैंक संबंधित जानकारी ओटीपी, पिन सीवीवी आदि भी किसी के साथ शेयर ना करें।
  • इन बातों का ध्यान रख हम साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं।

शासन के निर्देशानुसा उक्त सायबर जागरूकता दिवस निरंतर रूप से मनाया जा रहा हैं, जिसके तहत स्कूल/कॉलेज व अन्य संस्थानों के स्टूडेंट्स एवं सार्वजनिक स्थानों पर आम नागरिकों को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही शासकीय कार्यालयों एवं पुलिस के भी कार्यालयों एवं थानों में स्टाफ के लिये सायबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं।